साहित्यकार ने अनूठे अंदाज में मनायी अटल जयंती
city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। स्थानीय सेक्टर-4 निवासी एक दर्जन से ज्यादा हरियाणवी पुस्तकों के रचनाकार मास्टर रामअवतार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कृति ‘मेरी 51 कविताएं ‘से प्रभावित होकर उनका जन्मदिन अनूठे अंदाज में मनाया। उनकी जयंती के अवसर पर उन्होंने रेवाड़ी शहर के विभिन्न इलाकों में 51 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजीव ने बताया कि इन कंबलों के वितरण की शुरुआत सोलह राही सरोवर में काम पर जुटे दो दर्जन मजदूरों से की गई तथा फिर शहर के विभिन्न क्षेत्रों व झुग्गियों में कंबलों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इन दोनों साहित्यकार मास्टर रामावतार अपने बेटे के पास कैलिफोर्निया प्रवास पर हैं तथा उन्होंने कवि हृदय अटल जी का जन्मदिन इस निराले अंदाज में मनाकर उनकी राष्ट्रीयता तथा देशप्रेम से ओतप्रोत अनेक कविताओं को चरितार्थ कर दिया। रेवाड़ी क्षेत्र के रचनाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा साहित्यप्रेमियों ने वरिष्ठ साहित्यकार मास्टर राम अवतार की इस अनूठी पहल पर बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।