सावन माह के तीसरे सोमवार को आज शिववालयों में रहेगी श्रधालुओं की भीड
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव बागोत स्थित ’बाघेश्वर धाम’ मंदिर में सावन माह के तीसरे सोमवार, 28 जुलाई को श्रधालुओं की भीड रहने की संभावना है। बागोत के अलावा क्षेत्र के विभिन्न शिववालयों में शिवभक्तों की ओर से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। बागोत में सोमवार को भीड बढने की संभावना के चलते पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएगें।