साढ़े लाख रुपये की लागत से कॉलर वाली जोहड का होगा कायाकल्प

oplus_0
-गंदे पानी की निकासी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए उठाया जा रहा कदम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में सर्वाधिक कठिन समझाी जाने वाली गंदे पानी की निकासी की समस्या का अब स्थाई समाधान होता दिखाई देने लगा है। इसके लिए करीब साढ़े 27 कनाल जमीन पर बने कॉलर वाली का पानी लिफ्ट कर दिया गया है। जिसकी छंटाई का कार्य किया जाएगा। जोहड की जगह में अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद पैमाइश के लिए भी नायब तहसीलदार पौरुष पहल को आवेदन दिया गया है जिनकी ओर से जल्द ही पैमाइश कराई जाएगी। नगरपालिका चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढा व नपा सचिव कपिल कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम के बाद जोहड की छंटाई का कार्य पुनः शुरू किया गया था। इससे पूर्व यह कार्य जून-जुलाई माह में प्रारंभ किया गया था लेकिन मानसून की बारिश के चलते बीच में अटक गया था। बारिश में जोहड के ओवरफ्लो होने के कारण जलभराव की समस्या बन गई थी। बारिश के पानी सहित अनेक चुनौतियों का सामना करने के बाद जोहड में पंपसेट लगाकर पानी निकाला गया। अब साढ़े 16 लाख रुपये की लागत से उसकी छंटाई का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पानी निकासी के लिए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को सात एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है। लेकिन उसका तरीके से कार्य नहीं होने के कारण पत्र लिखा गया है। उन्होंने साफ-सफाई एवं सीवरेज व्यवस्था का जायजा भी लिया। नगर में टूटी सडक को दुरुस्त करवाने का कार्य किया जा रहा है।
कनीना-कालरवाली जोहड का पानी लिफ्ट करने के बाद निरीक्षण करती नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार।