सहकारिता व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक 17 शिकायतों को सुना
- 15 शिकायतों को मौके पर ही हल कर दिया गया है
- और 2 शिकायतों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है
city24newsऋषि भारद्वाज
पलवल | हरियाणा के सहकारिता व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय पलवल के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पलवल विधायक दीपक मंगला,होडल के विधायक जगदीश नायर,जिला उपायुक्त नेहा सिंह,पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला भी मौजूद थी। हरियाणा के सहकारिता व जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक 17 शिकायतों को रखा गया जिनमें से 15 शिकायतों को मौके पर ही हल कर दिया गया है जबकि 2 शिकायतों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है। उक्त शिकायतों को आगामी बैठक में हल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के फोरमैन द्वारा लापरवाही करने का मामला संज्ञान में आया था। फोरमैन को सस्पेंड कर दिया गया है और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। पंचायती राज संस्था के एक्सईएन और सिंचाई विभाग के एक्सईएन को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है पोस्ट ऑफिस विभाग के अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि लोगों की ग्रीवेंस को तय समय सीमा में पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों को नहीं सुनने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।