सरकार ने  मेट्रो का सपना दिखाया लेकिन लोकल ट्रेन भी  कर दी बंद : करण सिंह दलाल

0

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | भाजपा द्वारा पलवल में मेट्रो का सपना तो दिखाया गया, जबकि जनता की सुविधा के लिए वर्षों से चल रही लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया गया। व्यापारी खाली बैठे हैं। गरीबों पर बिजली के छापे लग रहे हैं। विधायक और सांसद आंखें मूंद कर बैठे हैं। इन शब्दों के साथ पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता करण सिंह दलाल ने ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा पर जमकर तंज कसे। पलवल की ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित विशाल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। इस मौके पर पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने भाजपा पर जम कर भड़ास निकालते हुए कहा कि भाजपा सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है उन्होंने कहा ऑनलाइन के नाम पर रिश्वत देने वालों के काम कर दिए जाते हैं जबकि बाकियों को नेट ना चलने की बात कह कर सरकारी कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है उन्होंने कहा पलवल से दिल्ली की ओर हजारों की संख्या में लोग लोकल ट्रेनों में सफर करते थे जिन्हें पिछले लंबे समय से बंद कर दिया गया है ऐसे में लोगों को मेट्रो का सपना दिखाया जा रहा है जबकि पहले से चल रही सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने की बजाय उल्टे बंद कर दिया गया है उन्होंने कहा पलवल के नागरिक अस्पताल में डॉक्टर और दवाइयां का टोटा है जबकि फरीदाबाद के अंबा अस्पताल जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया अस्पताल में जमकर लूट की जा रही है। दलाल ने कहा भाजपा सरकार द्वारा केवल पूंजी पत्तियों को आगे बढ़ाया जा रहा है जबकि गरीब आदमी और पिसता चला जा रहा है। उन्होंने कहा हरियाणा में सरकार बनाने में हमारे क्षेत्र का पूरा योगदान रहा है जबकि आज इस क्षेत्र के लोग सरकार से पूरी तरह से दुखी हो चुके हैं विधायक और सांसद शांत है उन्होंने अपील करते हुए कहा 2024 के चुनाव में इन्हें उखाड़ फेंकना है और कांग्रेस कोई चुनना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *