सरकार ने अंत्योदय व गरीब हितैषी योजनाएं की हैं लागू

0
  • गरीबों और वंचित परिवारों के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है वर्तमान सरकार
  • नगर परिषद के वार्डों में भी पहुंची संकल्प यात्रा, लोगों को दिलाई विकसित भारत की शपथ

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में पिछले करीब साढ़े 9 साल से निरंतर गरीब लोगों के हक के लिए न केवल संघर्षरत है, बल्कि सरकार ने ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जोकि पूरी तरह से अंत्योदय व गरीब हितैषी हैं। सरकार का मानना है कि सरकारी योजनाओं व सेवाओं पर पहला हक गरीब व्यक्ति का है। यह वक्तव्य शुक्रवार को विधायक दीपक मंगला ने धौलागढ़ में शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर-08,09,10 के लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक व लाभ देने के लिए पहुंची रथ यात्रा का स्वागत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। इस मौके पर उनके साथ पलवल नगर परिषद के चेयरमैन यशपाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों और वंचित परिवारों के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना गरीबों व वंचितों के लिए संकटमोचक का काम किया है। सरकार द्वारा गरीबों की की आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इनमें से एक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य प्रदेश में सबसे गरीब परिवारों की पहचान करके उनको स्वरोजगार उपलब्ध करवाना है। इस योजना के तहत, कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों को अपनाया जा रहा है। आज प्रदेश में अति गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा गया है। इन सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने उपस्थिति को विकसित व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया। कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने नमो दीदी ड्रोन की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को घरेलु गैस कनैक्शन सिलेंडर सहित भेंट किए। मुख्य अतिथियों ने उत्कृष्टï कार्य करने वाले स्कूल के बच्चों, खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय निवासियों ने मुख्य अतिथियों सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *