सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
. गांव डूंगरपुर व रजोलका में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
city24news/@रोबिन माथुर
हथीन| विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों हेतु केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी, ताकि सभी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाएं। विधायक हथीन के प्रतिनिधि सतीश डागर रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव डूंगरपुर में पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ बीडीपीओ नरेश शर्मा भी मौजूद रहे। विधायक प्रतिनिधि सतीश डागर ने कहा कि यह यात्रा देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सतीश डागर व बीडीपीओ नरेश शर्मा ने उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई और विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाई गई विभिन्न विभागों की स्टॉलों का अवलोकन भी किया। इसके पश्चात विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव रजोलका में भी पहुंची।
इसके साथ-साथ कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ठ व सराहनीय कार्य करने वाले नागरिकों नामत: प्रख्यात बीन वादक हवा सिंह नाथ व रामबीरनाथ, स्वयं सहायता समूह में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं क्रमश: सुमन देवी, उमा देवी व विजय लक्ष्मी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता करवाई गई, जिनके विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उज्जवला योजना की पात्र महिला नामत: धर्मवती, कश्मीरा, रजीया व सहीदन को गैस चूल्हा वितरित किया गया। इस संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा क्रियांवित किए जा रहे विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों को एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा रहा है और योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों के विचार को मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से सांझा किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग की ओर से ड्रोन की प्रदर्शनी भी की गई, जिसका विधायक प्रतिनिधि सतीश ने अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना जनसंपर्क विभाग की भजन मंडली ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का गीतों व भजनों के माध्यम से गुणगान किया। ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर बीडीपीओ नरेश शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, डा. संजय, बीआरसी दयानंद रावत, डूंगरपुर सरपंच सद्दाम हुसैन, रजोलका सरपंच प्रतिनिध हरबंस, प्रधानाचार्य जैंदापुर स्कूल जगबीर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।