सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आतुर दिखाई दिए ग्रामीण

0
  • तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया ड्रोन बन रहा कृषकों के आकर्षण का केंद्र
  • महिलाओं को चूल्हे के धूएं से मुक्त करने के लिए चलाई उज्जवला योजना हुई है कारगर साबित=दीपक मंगला विधायक 
  • गैस कनैक्शन प्राप्त कर महिलाओं ने सरकार का किया बारम्बार धन्यवाद 
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत में शुक्रवार को जिला के आठ गांवों में कार्यक्रम हुए आयोजित

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | विकसित भारत संकल्प यात्रा ने देश के हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और यह रथ यात्रा इस कार्य को भली भांति पूर्ण करती हुई आगे बढ़ रही है। संकल्प यात्रा जिला के गांव में पहुंचने के पश्चात वहां के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और पात्रता पूर्ण पाए जाने पर लाभ प्रदान कर लोगों की प्रशंसा की पात्र बन रही है। समाज का वह अंतिम व्यक्ति जो किसी कारणवश अभी तक सरकार की योजनाओं से अनभिज्ञ था, वह रथ यात्रा के माध्यम से सरकार की स्कीमों की जानकारी प्राप्त कर, उसका लाभ लेने के लिए आतुर दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को यह रथ यात्रा जिला पलवल के बडौली खंड के गांव भोलडा, राजूपुर खादर में पहुंची । मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक दीपक मंगला का लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।मुख्य  अतिथियों ने संकल्प यात्राओं में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कनैक्शन भेंट किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को चूल्हे के धूएं से मुक्त करने के लिए यह योजना चलाई थी, जो आज कारगर साबित हुई है। गैस कनैक्शन प्राप्त करने पर ग्रामीण महिलाएं बार-बार सरकार का धन्यवाद करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर किसानों के खेती के कार्य को सुगम बनाने के लिए तकनीकी का इस्तेमाल कर बनाए गए ड्रोन से अब खेतों में बहुत ही सरल तरीके से खाद व खरपतवारनाशक रसायनों का छिडक़ाव संभव हो सकेगा। संकल्प यात्रा में ड्रोन की भी प्रदर्शनी लगाई गई है, जोकि किसानों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसके साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभाग अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और उनकी पात्रता की भी जांच कर रहे है, ताकि पात्रता पूर्ण होने पर लोगों को योजनाओं से जोडा जा सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह रथ यात्रा जिला के प्रत्येेक गांव और शहर व नगर के हर एक वार्ड को कवर करेगी, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की पहुंच बने। ऐसे व्यक्तियों को योजनाओं से जोडकर समाज की मुख्य धारा में लाने की दिशा में संकल्प रथ यात्रा कार्य कर रही है। मुख्य अतिथियों ने विभागों की स्टॉलों का अवलोकन किया और अधिकारियों को सरकार की योजनाओं व सेवाओं की जानकारी के साथ-साथ लाभ की पहुंच प्रत्येक व्यक्ति तक बनाने के जरूरी निर्देश भी दिए। कार्यक्रमों के दौरान उत्कृष्टï कार्य करने वाले विद्यार्थियों, आशा वर्कर, आंगनवाडी वर्कर, समाजसेवी, खिलाडी, कलाकारों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर तहसीलदार संजीव नागर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के समन्वयक सुनील ठेकेदार, तुलाराम मढनाका, मंच संचालक चरण तेवतिया सहित गांवों के पंच-सरपंच, ग्रामीण आंचल की महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, युवा और गांव के गणमान्य लोग व योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *