सरकारी स्कूल मे किया वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

0

city24news@रोबिन माथुर 
हथीन | शहिद शिव चरण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घर्रोट मे वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हर वर्ष की भांति ही इस बार भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे विद्यालय के कक्षा 6 से 8 वी और कक्षा 9 से 12 वी  के सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य पढ़ाई के साथ -साथ खेलो को बढ़ावा देना था।इस प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि हीरा लाल डागर भूतपूर्व सरपंच जौहर खेड़ा, मास्टर गंगा दान खेड़ा खलिलपुर, बलबीर सरपंच घर्रोट, जगदीश मंडोरी, महेश मंड्कोला, राधेलाल डागर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथियों का फूल- मालाओं ओर भारत स्काउट एंड गाइड की टुकड़ी के बैंड सहित  स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि हीरा लाल डागर के द्वारा मशाल को प्रज्वलित करके खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन मे प्रधानाचार्य रामदेव तंवर एवं समस्त स्टाफ़ के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम एवं मंच का संचालन अंग्रेजी के प्रवक्ता पवन पांचाल द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर  दौड, रस्सा-कस्सी, बाधा दौड़ शॉट पुट 400 मीटर रीले दौड़, हैडल दौड़ इत्यादि अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हीरा लाल अपने हथीन तहसील के गाँव रीबड़ की बेटी राष्ट्रीय चैम्पीयन टाई कमांडो भूमि रखरानिया को 5100 रुपए का पुरस्कार राशि प्रदान की ओर एशियन चैम्पीयन्शिप सिलेक्शन के लिए देश की टीम मे नियुक्ति हेतु, बेटी को आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्य अतिथि के द्वारा स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद मे भी रुचि लेने के लिए प्रेरित किया ओर जिस तरह जीवन में बढ़ाने के लिए पढ़ाई का होना बहुत आवश्यक है इस तरह ही खेल से शरीर एवं मानसिक विकास भी होता है, खेल हमारे जीवन का अत्यधिक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

प्रधानाचार्य रामदेव तंवर ने अपने संबोधन मे कहा कि इस प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य खेल के प्रति रुचि लाना था। विजेता छात्र-छात्राओं को मेडलस एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया और बच्चों की आगामी वार्षिक परीक्षा हेतू अत्यधिक मेहनत, परिश्रम करने की सीख दी, ताकि बच्चे अपने एवं अपने परिवार, गांव का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश कुमार, प्रधानाचार्य  कँवरभान, प्रवक्ता वेद प्रकाश, मुख्याध्यापक जितेंदेर, मुख्याध्यापक राजपाल असिवाल, मास्टर जयपाल और मास्टर दुलीचंद मंडनाका, गजेंद्र सिंह मुख्य शिक्षक, राजकुमार, प्रवक्ता सुमित्रा पूनिया, सपना, इम्तियाज अहमद, प्रवक्ता मुकेश कुमार, बाबू बिजेंदर सिंह कुमिया सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *