समिति की बैठक में अंबेडकर भवन बनाने को लेकर हुआ विचार विमर्श

0

city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | डॉ. भीमराव अंबेडकर जन जागरण समिति की बैठक रविवार को महर्षि वाल्मीकि धर्मशाला कनीना में संपन्न हुई I बैठक की अध्यक्षता मा. किशन लाल ने की | बैठक में प्रबुद्ध जनों ने  अंबेडकर भवन की भूमि को लेकर विचार विमर्श  किया I विचार विमर्श उपरांत 8 जनवरी सोमवार को एसडीएम सुरेंद्र सिंह से रूबरू होकर समाधान खोजे जाने का निर्णय लिया | बैठक में हाजिर डॉ. पवन कांगड़ा ने कहा कि कनीना ब्लॉक के हर गांव से पांच -पांच गणमान्य व्यक्तियों की टीम गठित की जाएगी I जिनकी जिम्मेवारी स्थानीय विधायक माननीय सीताराम यादव से संपर्क साधकर कनीना नगरपालिका द्वारा  प्रस्तावित भूमि को लेकर अंबेडकर भवन और उसकी चार दिवारी बनवाने का कार्य सिरे चढ़ाया जाएगा | इस मौके पर समिति के  प्रधान कृष्ण कुमार पुनिया, मा. डीगराम, विजयपाल, मनोज कुमार,डॉ राजकुमार, सचिन रंगा, अमित कुमार, नितिन कुमार, पवन कुमार, सावन कुमार, बलबीर सिंह, दिलीप सिंह हाजिर थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *