समाधान शिविर की शिकायतों का अविलंब हो निवारण: उपायुक्त अखिल पिलानी
– समाधान शिविर में उपायुक्त अखिल पिलानी ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला सचिवालय के सभागार में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त अखिल पिलानी ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं के आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और न ही उनके समाधान में कोई देरी की जाए।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को आयोजित शिविर में कुल 09 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं और आमजन की शिकायतों का मौके पर ही निवारण सुनिश्चित किया जाता है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आह्वान किया कि वे अधिकाधिक संख्या में समाधान शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निवारण कराएं तथा सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
