सद्भाव यात्रा से मजबूत होगा मेवात और हरियाणा का भाईचारा : बृजेन्द्र सिंह

0

-: फिरोजपुर झिरका पहुंची सद्भाव यात्रा का एडवोकेट यावर आलम के समर्थकों ने किया भव्य स्वागत। 
-: दो दिन तक विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचेगी सद्भाव यात्रा। 
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | मेवात और हरियाणा के बीच आपसी भाईचारे, सामाजिक सौहार्द और आपसी विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से निकाली गई सद्भाव यात्रा शुक्रवार को फिरोजपुर झिरका पहुंची। यात्रा के शहर में पहुंचते ही एडवोकेट यावर आलम के नेतृत्व में उनके हजारों समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह फूल मालाएं पहनाकर और नारों के साथ यात्रा का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सद्भाव यात्रा के संयोजक बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि यह यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि आपसी सौहार्द, शांति और एकता का संदेश है। उन्होंने कहा कि मेवात और हरियाणा की साझा संस्कृति, इतिहास और सामाजिक ताने-बाने को और मजबूत करने के लिए सद्भाव यात्रा एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे आपसी गलतफहमियां दूर होंगी और भाईचारे की भावना को बल मिलेगा।

बृजेन्द्र सिंह ने मेवात के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि मेवाती समाज देशभक्त और वतनपरस्त रहा है। उन्होंने कहा कि मेवात के लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बहादुरी से संघर्ष किया और देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि देश के लिए मर-मिटने वाली यह कौम आज भी विकास के मामले में पिछड़ी हुई है, जो चिंता का विषय है।

उन्होंने मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि देश का माहौल बिगाड़ने और समाज में नफरत फैलाने की राजनीति की जा रही है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपसी सौहार्द और भाईचारे को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जबकि देश को एकता और विकास की जरूरत है।

सभा के दौरान उन्होंने मेवात में यूनिवर्सिटी की लंबे समय से उठ रही मांग का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना क्षेत्र का समुचित विकास संभव नहीं है। मेवात में यूनिवर्सिटी स्थापित होने से युवाओं को उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। इसके साथ ही उन्होंने अरावली पर्वतमाला के संरक्षण का मुद्दा भी उठाया और कहा कि अरावली न केवल पर्यावरण बल्कि पूरे क्षेत्र के जीवन का आधार है, इसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मेवात से हमारा पुश्तैनी नाता रहा है। मेरे दादा जी और मेरे पिता जी को यहां भरपूर प्यार मिला और अब वही स्नेह बृजेन्द्र सिंह को मिल रहा है। सद्भाव यात्रा के गांव-गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, जो भाईचारे का प्रतीक है। इस मौके पर जिला पार्षद उमर पाड़ला, फकरुद्दीन चेयरमैन, साबिर सरपंच, हाजी गनी सरपंच, शाहिद सरपंच, फारूक सरपंच, सलीम शाह सरपंच, रमेश कामरा, हाजी फते मोहम्मद, एडवोकेट एजाज अहमद, एडवोकेट अमजद खान, एडवोकेट इसराक, एडवोकेट साहून खान, हिदायत कमांडो सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *