सदस्यता अभियान के दौरान डागर ने कानौली गांव में कराई जेजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण

city24news@रोबिन माथुर
हथीन| जननायक जनता पार्टी के हथीन विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुखराम डागर ने पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान गाँव कानोली में लोगों के बीच पहुँच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। सुखराम डागर ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा के हर बूथ पर 25 सक्रिय सदस्य पार्टी के साथ जोड़ने का काम करेगी।हथीन विधानसभा क्षेत्र में 247 बूथों पर लगभग 6775 सदस्यों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी जायेगी। हथीन विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्टी कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को लेकर गाँव गाँव पहुँच कर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। डागर ने कहा कि सदस्यता अभियान के बाद सक्रिय पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी में पदाधिकारी बनाया जाएगा। जेजेपी हथीन विधानसभा क्षेत्र की कार्यकारिणी का गठन एक सप्ताह में कर दिया जाएगा। डागर ने कहा कि प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी के कुशल नेतृत्व में जेजेपी पार्टी आगे बढ़ रही है। दुष्यंत चौटाला 36 बिरादरी को साथ लेकर चौ देवीलाल के सपनों को साकार कर रहे हैं। आने वाला समय जननायक जनता पार्टी का होगा और जनता के आशीर्वाद से दुष्यंत चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। इस अवसर पर सरपंच सूबेसिह डागर, मानसिंह ढोंडा, हरिसिंह, दयाचंद, बीरसिह, रणधीर डागर, बीरपाल, अनिल, धनसिह, जग्गी आदि मौजूद रहे ।