सत्य भारती स्कूल के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमैंट शिविर आयोजित
महेंद्रगढ,रेवाडी व झज्जर जिलों के 15 स्कूलों के 33 छात्रों ने दिया ऑनलाईन साक्षात्कार
city24news@ सुनील दीक्षित
कनीना | सत्य भारती स्कूल में पढकर जा चुके विद्यार्थियों के लिए बुधवार को मोहनपुर नांगल विद्यालय में कैंपस प्लेसमैंट शिविर का आयेजन किया गया। जिसमें महेंद्रगढ, रेवाड़ी व झज्जर जिलों के 15 स्कूलों के 33 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। भारती फाऊंडेशन के जिला समन्यवक रामकिशोर यादव ने बताया कि सत्य भारती स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रोजगार साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी की गई। छात्रों ने वायरमैन, फील्ड ऑफिसर व मैनेजर पद के लिए साक्षात्कार दिया। यह साक्षात्कार योग्यता और कौशल आधार पर पूरा किया गया। परिणामस्वरूप उन्हें अपनी सहायक कम्पनियों में रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ। सत्य भारती स्कूल के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर त्रिवेदी शर्मा, महेंद्र यादव, राजेश कुमार ने साक्षात्कार के दौरान छात्रों को तकनिकी सहायता प्रदान की। त्रिवेदी शर्मा ने कहा कि भारती फाउंडेशन की ओर से युवाओं को उच्च शिक्षा के साथ-साथ समाज में सशक्त बनाने का संकल्प किया है। भविष्य में इसी तरह के प्लेसमैंट शिविर आयोजित करने की उम्मीद है। सत्य भारती स्कूल और भारती फाउंडेशन की साझेदारी से विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया जा रहा है।