संविधान दिवस पर क्विज, कैलीग्राफी और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरीदाबाद फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और गाइडस द्वारा संविधान दिवस पर पोस्टर मेकिंग, कैलीग्राफी एवम प्रश्नोत्तरी कंपटीशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि संविधान और संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। भारतीय संविधान में प्रस्तावना का विचार अमेरिका के संविधान से लिया गया है प्रस्तावना की भाषा को ऑस्ट्रेलिया के संविधान से लिया गया है प्रस्तावना का प्रारंभ हम भारत के लोग से शुरू होता है और 26 नवंबर 1949 अंगीकृत पर समाप्त होता है।