संकल्प यात्रा नगर परिषद के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी पहुंचा रही है लाभ
- पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोडऩे का कर रही है कार्य
- रथ यात्राओं में नारी शक्ति वाहिनी एनजीओ बाल विवाह निषेध की दिला रहा है शपथ
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के हर नागरिक को सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक करने के लक्ष्य को निर्धारित करके चलाई गई विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण आंचल के साथ-साथ नगर परिषद के वार्डों को भी कवर कर रही है। यह संकल्प यात्रा अब शहरी क्षेत्र में रह रहे लोगों को भी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्रता पूर्ण पाए जाने पर उन्हें भी योजनाओं से जोडऩे का कार्य कर रही है। यह वक्तव्य विधायक दीपक मंगला ने पलवल नगर परिषद के वार्ड नंबर-2,3,4,5,6,7,16,17,18 में संकल्प यात्रा के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सोमवार से यह यात्रा नगर परिषद पलवल व होडल के विभिन्न वार्डों को कवर करती हुई अगले वार्डों की ओर आगे बढ़ रही है। मोदी की गारंटी वाली इस गाडी का मकसद यही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की लोक कल्याणकारी योजनाओं की शत प्रतिशत जानकारी प्रत्येक जन को मिले और हर एक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।विधायक दीपक मंगला ने कहा कि गांव व वार्डों में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के अधिकारी अपनी स्टॉल लगाकर लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और पात्र पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को योजना से जोडक़र लाभान्वित करने का भी कार्य कर रहे हैं। इन संकल्प यात्राओं में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके जरूरत अनुसार दवाएं भी दे रहे हैं। नारी शक्ति वाहिनी एनजीओ की ओर से रथ यात्राओं में लोगों को बाल विवाह न करवाने के प्रति शपथ दिला रहे हैं। यह संस्था लोगों को बाल विवाह निषेध के संबंध में निरंतर जागरूक कर रही है। इन सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने उपस्थिति को विकसित व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया। कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और विभागों के अधिकारियों से फीडबैक भी लिया। उन्होंने नमो दीदी ड्रोन की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को घरेलु गैस कनैक्शन सिलेंडर सहित भेंट किए। मुख्य अतिथियों ने उत्कृष्टï कार्य करने वाले स्कूल के बच्चों, खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय निवासियों ने मुख्य अतिथियों सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का फूलमालाएं पहनाकर व पगडी बांधकर परंपरागत तरीके से स्वागत अभिवादन किया।
इन कार्यक्रमों में हरियाणा पशुधन आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मेहरचंद गहलौत, हरेंद्र तेवतिया, देवेंद्र सिंह तंवर, विकास चौधरी, तेजपाल तेवतिया, पवन भडाना, मंडल अध्यक्ष बलबीर, किसान सैल महामंत्री यतेंद्र, गंगाराम, राकेश गर्ग, पचानका सरपंच शाहरूख खान, फिरोजपुर राजपूत सरपंच भगवती, कलसाडा सरपंच गीता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।