श्री राम अयोध्या अक्षत यात्रा का कौंडल गांव में जोरदार स्वागत

0

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | श्री राम अयोध्या अक्षत निमंत्रण यात्रा का गांव कौंडल  के प्राचीन  स्वामी दयाल बाबा मंदिर पर पहुंची, जहां धाम के  महंत कृष्णा दास और ग्रामीणों ने यात्रा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर गांव की महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।श्री राम अयोध्या अक्षत निमंत्रण यात्रा रविवार को कौंडल गांव के प्राचीन  स्वामी दयाल बाबा मंदिर पर पहुंची, जहां धाम के  महंत कृष्णा दास और ग्रामीणों ने यात्रा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर भव्य कलश यात्रा भी निकल गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। करीब आधा किलोमीटर तक की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  इस मौके पर महामंडलेश्वर कृष्णा दास ने कहा कि 22 जनवरी का दिन 500 वर्षों के बाद आया है। यह दिन हिंदुओं के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।उस दिन पूरे देश में दीपावली जैसा पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि  22 जनवरी को दिनभर गांव के सभी मंदिरों में पूजा पाठ तथा हवन किया जाएगा तथा रात को दीपक उत्सव मनाया जाएगा। बजरंग दल व राम सेना के जिला अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि तुष्टिकरनण की राजनीति के चलते रामलला को कई वर्षों तक टैंट में रहना पड़ा। अब वह दिन आ चुका है जब भगवान रामलला 500 वर्ष बाद नवनिर्मित मंदिर मे विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के साथ पूरे क्षेत्र में भी उत्सव का महौल है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों की आस्था पूरी हो रही है।गांव कौंडल के पूर्व सरपंच संदीप तेवतिया ने कहा कि 22 जनवरी को गांव के हर घर में दीपक जलाने सहित अन्य भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उत्सव मनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के साथ-साथ युवाओं में भी भारी उत्साह है। लोगों में कितना उत्साह है इस बात का प्रमाण आज की शोभा यात्रा में देखने को मिलता है। नरेश चौधरी ने कहा कि आज से घर-घर में अक्षत निमंत्रण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान रामलला 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे। रावण का वध करने के बाद जब भगवान श्रीराम अयोध्या लौटे थे तो देशभर में दीपक जलाकर खुशियां मनाई गई थी।गांव की लड़की महिमा शर्मा ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को तो देश ही नहीं विदेशों में भी दीपावली मनाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है, यह उनके लिए यह गौरव का पल है। इस मौके पर जयबीर तेवतिया, नेपाल सिंह, कुक्कू तेवतिया, हरदयाल,दहीराम, विक्रम सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *