श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ने किया विधायक का स्वागत

0

75 वर्ष पुरानी थी सैय्यदवाड़ा का नाम बदलने की मांग

city24news@ब्यूरो

फरीदाबाद| ओल्ड फरीदाबाद के सैय्यदवाड़ा का नाम बदलकर महावीर नगर करने पर आज श्री महावीर मंदिर महावीर नगर में श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता का इसके लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि सैय्यदवाड़ा का नाम बदलने की मांग लगभग 75 वर्ष पुरानी थी और जो वे विधायक बने तो उन्होंने यह आश्वासन दिया था कि वे इसके लिए प्रयास करेंगे और सरकार ने उनकी मांग को मानते हुए सैय्यदवाड़ा का नाम महावीर नगर कर दिया है, इसके लिए वे भी मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस सांसद के यहां छापेमारी के दौरान पकड़े गए धन के विषय में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि अभी तक कांग्रेस सांसद के खिलाफ कांग्रेस आला कमान द्वारा गंभीर एक्शन न लेना, कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इस दौरान केंद्र की मोदी व हरियाणा की मनोहर सरकार की उपलब्धियों से भी लोगों को अवगत कराया।

इस मौके पर सर्वेश गोयल, नरेश अग्रवाल,बलदेवराज तनेजा, कुंदन सैनी, बंसीलाल, राहुल रतरा, जतिन तंवर, हेमा ठाकुर, बलराज, सरजू, टीटू मटके वाला,भाजपा जिला सचिव मुकेश शर्मा, ओल्ड मंडलाध्यक्ष सचिन शर्मा, अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी, टोनी पलवान, सुनील शर्मा, मूलराज नंद्राजोग, सतपाल चौधरी, अनिल गुप्ता, अनिल वर्मा, सुनील कुमार शर्मा, केडी शर्मा, सुनील कुमार महामंत्री, धीरज वधवा, बहादुरचंद, नरेश वधवा, नरेंद्र  वधवा, युगल मित्तल, मुकेश अग्रवाल, नीरज मित्तल, रवि डुडेेजा, रिंकू प्रधान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
कैप्शन  : सैय्यदवाड़ा का नाम बदलकर महावीर नगर करने पर विधायक नरेंद्र गुप्ता का स्वागत करते लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *