शीतलहर तथा अत्यधिक ठंड से बढ रही ठिठुरन

city24news@सुनील दीक्षित
कनीना सहित पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कडाके की ठंड के चलते सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सर्दी से बचाव के लिए ग्रामीणों में गर्म एवं ऊनी कपडों की मांग बढ रही है। घरों में दुबके ग्रामीण जरूरत होने पर ही ग्रामीण घरों से निकल रहे हैं। ठंड के चलते रोजमर्रा की जिंदगी भले ही ठहरी है लेकिन रबि फसलों के लिए यह वरदान साबित हो रही है। सरसों एवं गेहूं की फसल पूरी रौनक पर है। कडाके की सर्दी से बचाव के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिक अलाव जलाकर सर्दी दूर करने का प्रयास करने पर मजबूर हैं। क्षेत्र में धुंध कम तथा ठंड अधिक के हालात बने हुए हैं। मंगलवार को कनीना क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री व अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक्यूआई 401 दर्ज किया गया जिसे वेरी पूअर माना गया है। कृषि विभाग के डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि सप्ताह की समाप्ति तक मौसम शुष्क लेकिन ठंड वाला बने रहने का अनुमान है। बढी हुई ठंड से फसलों को फायदा हुआ है। रबि फसल की बंपर पैदावार होने की संभावना है।