शिक्षा विभाग 10 जनवरी को करेगा हल्ला बोल प्रदर्शन

0

शिक्षा विभाग लिपिक 10 जनवरी को निदेशालय शिक्षा सदन पंचकूला पर करेगा हल्ला बोल प्रदर्शन- सुजान मालड़ा

city24news@रोबिन माथुर

हथीन| हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को जिला प्रधान राजबहादुर की अध्यक्षता मे  निदेशक सेकेंडरी शिक्षा पंचकूला के नाम 10 जनवरी को होने वाले हल्ला बोल प्रदर्शन का नोटिस सौंपा गया। इस अवसर पर हेमसा प्रदेश प्रेस प्रवक्ता सुजान मालड़ा व प्रदेश सचिव भूपेन्द्र शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश प्रेस प्रवक्ता सुजान मालड़ा ने कहा कि एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की बैठक 23 मई 2022 को चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री व उच्च अधिकारियों के साथ हुई थी। उस बैठक में जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी। उन मांगों को अभी तक पूरा नही किया है। जो सरकार की कथनी व करनी को दर्शाती है। वेतनमान की मांग को लेकर संगठन 9 वर्षों से संघर्षरत है। संगठन की मांग है कि 25 अगस्त 2014 के मंत्रीमंडल के फैसले का नोटिफिकेशन जारी किया जाए। अव्यवहारिक आन लाइन ट्रांसफर में दूर दराज क्षेत्रों में गए लिपिकों का नजदीक समायोजन किया जाए। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी लिपिकों को सैकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि चाहे वरिष्ठता सूची अपडेट करने की बात हो, एसीपी मामलों का समय पर निपटारा करने की बात हो, पदोन्नति मामलों की बात हो, कर्मचारियों को कोई भी लाभ समय पर नही मिलता है। इसलिए अपनी लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए हरियाणा प्रदेश के शिक्षा विभाग का लिपिक 10 जनवरी 2024 को निदेशालय शिक्षा सदन पंचकूला पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेगा। प्रदेश सचिव भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि हेमसा  5 दिसंबर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के मार्फत निदेशक सेकेंडरी शिक्षा पंचकूला के नाम नोटिस भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में आज पलवल जिले में भी डीईओ अशोक बघेल व डीईईओ राम दहिया घघट के माध्यम से निदेशक सेकेंडरी शिक्षा पंचकूला के नाम ज्ञापन सौंपा गया। हेमसा जिला सचिव रामगोपाल शर्मा, कैशियर अतुल, संगठन सचिव रणसिंह देशवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि अपनी मांगों के समाधान को लेकर पलवल जिले से अधिक से अधिक संख्या में 10 जनवरी को शिक्षा सदन पंचकूला पर होने वाले हल्ला बोल प्रदर्शन में पहुंचेंगे। इस अवसर पर सतबीर, उप अधीक्षक ऋषिराज, सतबीर तेवतिया, जगदीश शर्मा,इंद्राज, हितेश तेवतिया, सोनू शर्मा व अजय आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *