शिक्षामंत्री के घेराव में सामिल होंगे फरीदाबाद के गैस्ट टीचर
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद| राजकीय अतिथि अध्यापक मंच के जिला प्रधान रघु वत्स ने बताया कि सरकार द्वारा गैस्ट टीचर की लगातार अनदेखी के कारण 9 दिसम्बर, शनिवार को प्रदेशभर का गैस्ट टीचर यमुनानगर में शिक्षामंत्री का घेराव करेगा और 2014 के घोषणा-पत्र के अनुरूप सभी गैस्ट टीचर को नियमित करने के वादे की याद दिलाएगा। विदित हो कि 9 सितम्बर से करनाल के लघु सचिवालय के समक्ष जिलानुसार पांच-पांच गैस्ट टीचर पिछले 89 दिनों से लगातर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं, लेकिन हरियाणा सरकार ने अभी तक अनशनकारियों की सुध नहीं ली है। जिस कारण प्रदेशभर के अध्यापकों में हरियाणा सरकार के खिलाफ बहुत ही आक्रोश है। अब प्रदेश का एक-एक गैस्ट टीचर शिक्षामंत्री का घेराव करेगा व अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा। इसी क्रम में फरीदाबाद का गैस्ट टीचर भारी संख्या में बसों और नीजी वाहनों से यमुनानगर पहुंच रहा है। समय रहते सरकार को चाहिए कि आगामी शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान बिल में संशोधन कर गैस्ट टीचर को विभाग में मर्ज करे और नियमित अध्यापकों के समानांतर सभी सुविधाएं प्रदान की जाएं।