शहीद राजेश थापा सीनियर सेकंडरी स्कूल के नए बहुलंजिला भवन की रखी आधारशिला

0

कहा करीब 5 करोड़ 50 लाख की लागत से तीन मंजिल और करीब 36 कमरों के साथ लेटेस्ट तकनीकी सुविधाओं युक्त बनेगा यह भवन

city24news@ब्यूरो
बल्लबगढ़ | प्रदेश के परिवहन और उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर- 22 में शहीद राजेश थापा सीनियर सेकंडरी स्कूल के नए बहुलंजिला भवन की आधारशिला रखी। भूमि पूजन और यज्ञ हवन के साथ आधारशिला आधारशिला रखी गई।

 बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंचकूला से इस स्कूल के कार्य का शिलान्यास कर चुके हैं। उसके उपरांत आज भूमि पूजन के साथ स्कूल के नए भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है।

 कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि करीब 5 करोड़ 50 लाख की लागत से तीन मंजिल और करीब 36 कमरों के साथ लेटेस्ट तकनीकी सुविधाओं युक्त बनेगा यह भवन,

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा निर्माण कार्य किया जाएगा। 

परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का ठेकेदार सहित स्कूल शिक्षा के अधिकारियों को दिशा निर्देश स्कूल का समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा करें। 

 इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा,

अनुराग गर्ग,जयवीर खटाना, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, सुभाष लांबा, दामोदर उपाध्याय, आरके बंसल आकाश हंस, खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह, प्रिंसिपल सुषमा शर्मा, कुलदीप मथारू सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *