शहर में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर व्यापारियों और अधिकारियों ने की मीटिंग
city24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़ शहर में साफ सफाई व्यवस्था,जाम से उत्पन्न होने वाली समस्या के साथ-साथ सुरक्षा की व्यवस्था को देखते हुए आज बल्लभगढ़ शहर के व्यापारियों और अधिकारियों ने एक साथ अग्रवाल धर्मशाला में बैठकर एक संयुक्त मीटिंग संपन्न हुई
इस मीटिंग में प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा मौजूद रहे। इस मीटिंग में नगर निगम के बल्लभगढ़ जॉन के ज्वाइंट कमिश्नर करण सिंह, ट्रैफिक एसीपी, रोडवेज के महाप्रबंधक लेखराज और थाना शहर बल्लभगढ़ के प्रभारी सतीश डागर सहित अधिकारी मौजूद रहे और सभी उपरोक्त विषयों पर मंथन किया ।
इस मौके पर अधिकारियों ने व्यापारियों से जाम की समस्या को दूर करने साफ सफाई व्यवस्था को भी फिट रखना जैसे विषयों पर सहयोग की अपील करते हुए विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर श्री टिपरचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ शहर की सुंदरता बनाए रखने के लिए यहां से विधायक एवं हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा संकल्परत है और लगातार इस दिशा में कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि शहर के व्यापारि और आम जनता को भी शहर की सुंदरता के लिए सहयोग करते हुए अपने सुझाव देने चाहिए।
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कोई कमी नहीं छोड़ी है बल्लभगढ़ विधानसभा की जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का सपना है और वह है सपना अब पूरा हुआ है। इस मौके पर व्यापारियों के प्रधान श्री भगवान दास गोयल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ शहर के व्यापारी शासन और प्रशासन के साथ है और उन्हें जो भी व्यापारियों की मदद की जरूरत पड़ेगी वह हमेशा उनके साथ है। व्यापारियों ने ऑटो की वजह से लगने वाले जाम की समस्या को भी प्रशासन के सामने रखा और प्रशासन ने जल्द ही ऑटो वाहनों की वजह से लगने वाले जाम से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मार्केट एसोसिएशन के प्रधान प्रेम खट्टर ,ईश्वरदयाल गोयल, राजेंद्र जैन,अशोक मंगला शाहिद शहर के गणमान्य व्यापारी मौजूद रहे।