विश्व स्तरीय प्रमुख मैराथन श्रृंखला में 5-स्टार उपलब्धि हासिल कर मुकेश कुमार ने रचा  इतिहास  

0

– सीटीसी एसएसबी सपरी में उप महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं ‘आयरनमैन’
– 2 नवंबर को आयोजित मेजर मैराथन में न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में किया गया सम्मानित
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | सीटीसी एसएसबी सपरी में कार्यरत उप महानिरीक्षक मुकेश कुमार ने विश्व मेजर मैराथन स्टार श्रृंखला में ‘फाइव स्टार’ हासिल कर भारत के पहले पुलिस अधिकारी बनकर इतिहास रचा है। डीएवीसीईटी कनीना के पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल रूप से गांव बेरी, जिला महेंद्रगढ़ के निवासी मुकेश कुमार ने हाल ही में दो प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय मैराथन स्पर्धा में हिस्सा लेकर सफलता प्राप्त की है। जिसे लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों ने खुशी जताई है।
उन्होंने बताया कि ‘टीसीएस एम्स्टर्डम’ वर्ल्ड मेजर मैराथन का आयोजन बीती 19 अक्टूबर को किया गया था जबकि ‘टीसीएस न्यूयॉर्क सिटी’ वर्ल्ड मेजर मैराथन 2 नवंबर को आयोजित की गई थी। जिसमें मुकेश कुमार ने ‘आयरन मैन’ और ‘टफ मैन’ की प्रतिष्ठित उपाधि हासिल की। ये उपलब्धि उनकी असाधारण सहनशक्ति, मेहनत, लचीलापन, अनुशासन और अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक क्षमता को दर्शाती हैं। उनके इस इस विश्वस्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित समारोह में ‘गोल्ड मैडल’ व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
 मुकेश कुमार की ऐतिहासिक 5-स्टार मैराथन उपलब्धि के बाद महेंद्रगढ़ जिले सहित सशस्त्र सीमा बल और देश के लिए गौरव का क्षण है। उनकी सफलता ‘बल’ के सभी कर्मियों के लिए शक्तिशाली प्रेरणा के रूप में उभर रही है। जो सैनिकों की शारीरिक फिटनेस, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों का उदाहरण है। नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा, पूर्व प्रधान सतीश जेलदार, जेपी यादव, डीन आरपीएस, विनोद यादव, चेयरमैन वेदांत इंटरनेशनल स्कूल, एसडी स्कूल ककराला के चेयरमैन जगदेव यादव ने मुकेश कुमार की उपलब्धि पर खुशी जताई है।
कनीना-मेजर मैराथन में उपलब्धि हासिल करने वाले एसएसबी के डीआईजी मुकेश कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *