विशाल श्रीमद विष्णु महापुराण कथा का हुआ शुभारंभ
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। श्री देवगुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के तत्वाधान में रविवार 17 दिसंबर को बल्लभगढ़ में विशाल श्रीमद् विष्णु महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ यह कथा आगामी सोमवार तक चलेगी सोमवार को यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा कथा का शुभारंभ श्री देव गुरु मंदिर से प्रारंभ हुई विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ इस मौके पर एक जैसे परिधान में 251 महिलाएं एक जैसा कलश अपने सर पर लिए हुए थे पीछे सुंदर भव्य बग्गी पर कथा व्यास गौ भक्त कृष्ण स्वामी जी महाराज सभी भक्तों को आशीर्वाद दे रहे थे।
श्री देवगुरु बृहस्पति देव मंदिर से सुबह 10:00 बजे प्रारंभ हुई यह भव्य कलश यात्रा दोपहर 2:00 बजे अग्रवाल धर्मशाला पहुंची जिसके बाद यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया इसके पश्चात श्री कृष्ण स्वामी जी महाराज ने श्रीमद् विष्णु महापुराण कथा का महत्व बताते हुए बताया कि और सभी पुराने की रचना जहां वेदव्यास जी ने की है वही विष्णु महापुराण की रचना वेद व्यास जी के पिता श्री पाराशर जी ने की है इसीलिए इसको महापुराण कहा जाता है इस मौके पर श्री कृष्ण स्वामी जी महाराज ने कहा की पुराण का महत्व हिंदू संस्कृति में आदि अनादि समय से रहा है और हमेशा रहेगा इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान श्री सुनील मित्तल ने बताया कि आज सुबह जो कलश यात्रा प्रारंभ हुई और अग्रवाल धर्मशाला तक पहुंची इस कलश यात्रा का रास्ते में अलग-अलग स्थान पर भक्तों ने अलग-अलग तरीके से जोरदार स्वागत किया किसी ने शीतल पर वितरित किया तो किसी ने फल और लड्डू का प्रसाद बताकर भक्तों का स्वागत किया श्री मित्तल के अनुसार यह कथा आगामी रविवार तक चलेगी और सोमवार को कथा के विश्राम के मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा उल्लेखनीय है कि श्री देवगुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के संस्थापक श्री देवगुरु बृहस्पति देव के अनन्य भक्त ब्रह्मलीन गुरुजी श्री महावीर प्रसाद कंसल जी के दिखाएं मार्ग पर चलते हुए प्रत्येक 2 वर्ष में इस तरह का आयोजन करता है और इस ट्रस्ट का यह पांचवा आयोजन है इससे पूर्व यह ट्रस्ट श्रीमद् राम कथा श्रीमद् शिव महापुराण श्रीमद् देवी भागवत और श्रीमद् भगत माल कथा का आयोजन कर चुका है ट्रस्ट के इस आयोजन में क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग कथा का श्रवण करते हैं