विपक्ष की आवाज दबा रही सरकार : चौधरी उदयभान
- अपनी जवाबदेही से भाग रही सरकार, नहीं हो रही संसद की सुरक्षा में चूक पर चर्चा- चौधरी उदयभान
- भाजपा लोकतंत्र पर कुठाराघात करने का कर रही प्रयास, न ही संसद सुरक्षित है और न लोकतंत्र- चौधरी उदयभान
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | विपक्ष के 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस जिला मुख्यालय सेक्टर-12 फरीदाबाद पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान चौधरी उदयभान ने कहा कि इस सरकार ने देश में अघोषित इमरजेंसी लगा रखी है और यह सरकार विपक्ष की आवाज को कूचलने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि विपक्ष के 146 सांसद सस्पेंड कर दिए जाते हैं। सरकार ने संसद की सुरक्षा को लेकर जवाब देने की बजाए उल्टा विपक्ष के सांसदों को ही सस्पेंड कर दिया। 22 साल पहले भी बीजेपी की सरकार के दौरान संसद पर हमला हुआ था। साथ ही सरकार से सवाल पुछते हुए उन्होंने कहा कि क्या संसद सदस्य संसद में भी अपनी बात नहीं पुछ सकता है, क्यों सरकार अपनी जवाबदेही से भाग रही है?
चौधरी उदयभान ने कहा कि विपक्षी सांसदो ने संसद पर हमले के संबंध में जवाब माँगने पर बदले में सांसदों को निलंबन का सामना करना पड़ा है। लेकिन जिस भाजपा के सांसद ने एंट्री पास दिया, उसके खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं हुआ? भाजपा लोकतंत्र पर कुठाराघात करने का प्रयास कर रही है। विपक्ष सड़क पर बोलेगा तो उनको गिरफ्तार कर लेते हैं और सदन मे बोलते हैं तो उन्हें निलंबित कर देते हैं। भाजपा सरकार के दौरान न संसद सुरक्षित रहा न ही लोकतंत्र।
इस दौरान कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, लाखन सिंघला, बलजीत कौशिक, विजय प्रताप, सुमित गौड, रिंकू चंदीला, नीरज गुप्ता, गुलशन बग्गा, गफ्फार कुरेशी, जगन डागर, गिरीश भारद्वाज, योगेश गौड़, यशपाल नागर, जे. पी. नागर, अनिल, वेदपाल दायमा विशेषतौर पर मौजूद रहे।