विधायक भाई राजबीर सिंह फरटिया बहल में विवाह समारोह में हुए सम्मिलित
विधायक भाई राजबीर फरटिया बहल में विवाह समारोह में सम्मिलित हुए एवं बिन माँ की विवाहित बेटी को 51000 कन्या-शगुन भेंट कर परिवारजनो को शुभकामनाएं प्रेषित की
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। लोहारू से विधायक भाई राजबीर फरटिया आज अपने हल्के के बहल में बिन माँ की बेटी निहाल सिंह की सुपुत्री के विवाह समारोह मे सम्मिलित हुए एवं बिटिया को ईक्यावन हजार रूपए कन्या-शगुन भेंटकर सुखमय वैवाहिक जीवन का आशिर्वाद प्रदान किया एवं परिवारजनों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
समस्त परिवार ने विधायक जी का हार्दिक स्वागत किया एवं शादी में सम्मिलित होकर बिटिया को अपना आशिर्वाद प्रदान करने लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।