विधायक नरेंद्र गुप्ता ने दी विकास कार्यों की सौगात

0

भीम बस्ती व सैक्टर-4 आर पहुंचे विधायक नरेंद्र गुप्ता

फरीदाबाद | विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अलग-अलग कार्यक्रमों में लोगों को विकास कार्यों की सौगात दी। विधायक नरेंद्र गुप्ता सैक्टर-18 भीम बस्ती पहुंचे और वहां टाइल लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि भीम बस्ती के लोगों की काफी पुरानी मांग थी कि बस्ती में बनी धर्मशाला के पास जो कच्ची जमीन है, वहां किसी आयोजन के समय काफी परेशाानी होती है। ऐसे में लोगों की मांग पर उक्त खाली जमीन पर टाइल लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा भीम बस्ती के लोगों ने सीवरेज जाम व गंदे पानी की समस्या रखी जिसे लेकर अधिकारियों से बात कर उसका भी समाधान किया जाएगा। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पूरे ओल्ड फरीदाबाद में नई पाइप लाइन डाली गई हैं। ऐसे में भीम बस्ती के लोगों की समस्या का भी समाधान करवाया जाएगा। इस मौके पर ओल्ड मंडलाध्यक्ष सचिन शर्मा, पुनीत गौतम प्रधान भीम बस्ती,विवेक खटाना,  गंगा सहाय नंबरदार, देशराज मास्टर, मदन प्रधान, प्रवीन जाटव, नरेश अग्रवाल, हेमा ठाकुर, नेत्रपाल, जतिन, रंजीत, अभिषेक, कुंदन सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

आदि मौजूद रहे।सैक्टर-4 आर कम्युनिटी सेंटर का होगा जीर्णोद्धारविधायक नरेंद्र गुप्ता सैक्टर-4आर के कम्युनिटी सेंटर पहुंचे।

वहां कम्युनिटी सेंटर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कम्युनिटी सेंटर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया तथा स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं व सरकार की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया। इस मौके पर सैक्टर-4 आर रेजीडेंट्स वैलफेयर एसो. के प्रधान हरीश थरेजा ने बताया कि इस कम्युनिटी सेंटर के जीर्णोद्धार की मांग विधायक नरेंद्र गुप्ता के समक्ष रखी गई थी जिस पर उन्होंने संज्ञान लिया और इसका जीर्णोद्धार कार्य शुरु करवाया। इसके लिए वे पूरी एसोसिएशन की तरफ से उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी टीम के साथ विधायक नरेंद्र गुप्ता का स्वागत भी किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि 9 लाख 26 हजार रुपए की लागत से इस कम्युनिटी सेंटर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत परर टाइल लगाई जाएंगी ताकि छत में किसी तरह की लीकेज न रहे तथा कम्युनिटी सेंटर के अंदर भी टाइल्स लगाकर इसका सौंदर्यकरण किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, मंडलाध्यक्ष नीरज मित्तल, अजीत नंबरदार, एलएल शर्मा, विवेक खटाना, मीना कुमारी, टीएल वर्मा, सुरेंद्र शर्मा, नीरज कौशिक, डा. सिंगला, रघुनंदन शर्मा, बीएम वर्मा, एएस खत्री, जेपी तियाल, बीर ङ्क्षसह, तोला राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *