विधायक दीपक मंगला ने नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों के किए शिलान्यास
इन विकास कार्यों को पूरा करने में आएगी करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल| विधायक दीपक मंगला ने बुधवार को नगर परिषद विभिन्न वार्डो में करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए के विकास कार्यों का नारियल तोडकऱ विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पलवल नगर परिषद क्षेत्र की गलियों व नालियों के नवीनीकरण के कार्य से लोगों का आवागमन निश्चित रूप से सुगम होगा। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इन विकास कार्यों को पूरा करवाने में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्यों के पूरा होने पर पलवल का स्वरूप बदला हुआ दिखाई देगा।
उन्होंने पलवल के वार्ड नंबर-20 में डीजी खान स्कूल से लेकर अलावलपुर चौक के नजदीक स्थित चक्की वाले फ्लैट तक लगभग 25 लाख रुपए की लागत, वार्ड नंबर-04 में के.एस. स्कूल से लेकर डी.एस. स्कूल तक 23 लाख 18 हजार रुपए की लागत, वार्ड नंबर-04 में लगभग 15 लाख 44 हजार रुपए की लागत से रंजीत थानेदार के मकान से लेकर खुर्शीद के मकान तक, वार्ड नंबर-06 में रवि शास्त्री से लेकर रोहताश के मकान तक लगभग 8.31 लाख रुपए की लागत, वार्ड नंबर-03 में बंटी हलवाई से लेकर भगत जी कॉलोनी तक 20 लाख 74 हजार रुपए की लागत, वार्ड नंबर-03 में राजेश डीलर से लेकर हरचंद डीलर तक करीब 18 लाख 26 हजार रुपए की लागत, वार्ड नंबर-14 न्यू एक्सटेंशन कालोनी में गली न 5 पर 99 लाख 15 हजार रुपए की लागत, वार्ड नंबर-11 में सुज्जान सिंह वाली गली पर करीब 23 लाख 02 हजार रुपए की लागत, वार्ड नंबर-12 में मिनी पार्क वाली गली पर लगभग 18 लाख 92 हजार रुपए की लागत व गुरू तेग बहादुर द्वार पंचायत भवन मार्ग पर करीब 13 लाख 11 हजार रुपए एवं अनुपम ज्वैलर्स वाली गली लगभग 4 लाख 81 हजार रुपए की लागत से बनाई जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने बिजली पानी की समस्याओं को भी रखा, जिसे उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारी से बात करके दूर करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डा. यशपाल, वाईस चेयरमैन मनोज बंधु, हरेंद्र तेवतिया वार्ड पार्षद भगती शर्मा, देवेंद्र, रविन्द्र खेड़ी, दीपचंद, बांके शर्मा, डा. जीत जाखड़, हरकिशन तेवतिया सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।