विधायक जगदीश नायर ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से, बस स्टैण्ड बनाने की मांग की 

0

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन व क्षेत्र से भाजपा के विधायक जगदीश नायर ने क्षेत्र में होने वाले विकाश कार्यों को लेकर और शहर की काफी दिनों से चली आ रही बस स्टैण्ड बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बी. उमाशंकर के साथ बैठक कर शहर में नए बस स्टैंड बनाने की योजना को लेकर बात की। मुख्य के प्रधान महासचिव  बी. उमाशंकर ने विधायक नायर को होडल में  जल्द बस स्टैंड की भूमि पर आधारशिला रखकर शिलान्यास करने के बाद कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया है। नायर ने नए बस स्टैंड बनाने की योजना से शहर के लोगों को जहां परिवहन की सुविधाओं लाभ मिलेगा । नायर ने कहा की नए बस स्टेंड के शिलान्यास के बाद मौजूदा बस स्टैंड के स्थान पर महाराजा अग्रसेन पार्क का निर्माण शुरू कराया जाएगा।   नायर ने कहा की मुख्य मंत्री द्वारा उनके क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य पूरे हो चुके हैं और करोड़ों के विकाश कार्यों पर काम चल रहा है। नायर ने कहा की नए बस स्टेंड और महाराजा अग्रसेन पार्क की मंजरी देने पर वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का धन्यवाद करते हैं। नायर ने कहा की तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने होडल में परिवहन विभाग सब डिपो बस स्टैंड को खत्म कर दिया था  इसके बाद 10 वर्षों तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन कांग्रेस सरकार बस स्टैंड को बहाल कराने की बजाय नए बस स्टेंड बनाने की योजना को सिरे नहीं चढ़ा पाई। 9 अक्तूबर 2016 को कस्बा हसनपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने होडल में बस स्टैंड के स्थान पर महाराज अग्रसैन के नाम से एक पार्क बनाए जाने व बस स्टैंड को स्थान को बदलने की घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed