विधायक आफताब अहमद ने बोस्टन में आयोजित एन सी एस एल लेजिस्लेटिव सम्मेलन में लिया हिस्सा।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अमेरिका के बोस्टन में आयोजित हुए प्रतिष्ठित नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स सम्मेलन में हाल ही में नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने शिरकत की है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा उनके लिए एक परिवर्तनकारी वैश्विक अनुभव साबित हुई।
नेशनल लेजिस्लेटर्स’ कॉन्फ्रेंस भारत द्वारा आयोजित इस यात्रा के अंतर्गत 24 राज्यों और 21 राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले 130 से अधिक भारतीय विधायकों के अब तक के सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर विधायक आफताब अहमद ने कई महत्वपूर्ण वैश्विक सत्रों में भाग लिया।
सम्मेलन में उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, राज्य बजट नियोजन, मतदाता विश्वास, साइबर सुरक्षा, आवास और परिवहन नवाचार, स्वास्थ्य नीति और अंतरराष्ट्रीय व्यापार व विकास जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर आयोजित संवाद सत्रों में हिस्सा लिया।
विधायक आफताब अहमद ने विशेष रूप से जिन सत्रों से गहन सीख प्राप्त की, वे थे : ए आई का विधायिका में उपयोग: नवीनतम प्रगति, परिवहन ढांचे के लिए प्रभावशाली रणनीतियाँ, विधायी निर्णय-निर्माण की प्रक्रिया, आवास संकट के समाधान: रचनात्मक पहल।
इन सत्रों ने वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं जैसे डिजिटल शासन, ए आई का उपयोग, और सशक्त साइबर सुरक्षा ढांचे की उपयोगिता को भारतीय संदर्भ में अपनाने की दिशा में नई दृष्टि प्रदान की।
विधायक आफताब अहमद ने बताया कि हार्वर्ड और एम आई टी बोस्टन जैसे आधुनिक और प्रख्यात विश्वविद्यालयों का दौरा करने का अवसर मिला। मैसाचुसेट्स स्टेट हाउस का दौरा और अमेरिकी विधायकों से संवाद के माध्यम से अमेरिका की विधायी व्यवस्था और स्थानीय प्रशासन की गहरी समझ मिली। ऐतिहासिक चार्ल्सटाउन नेवी यार्ड और यूएसएस कॉन्स्टिट्यूशन की यात्रा ने अमेरिकी लोकतांत्रिक और समुद्री विरासत के प्रति सम्मान और जिज्ञासा को और बढ़ाया। बोस्टन में भारतीय मूल के शैक्षणिक नेताओं और उद्योगपतियों से मुलाकात के दौरान शिक्षा, तकनीक और सामाजिक-आर्थिक विकास में सहयोग की संभावनाएं तलाशी गईं।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि
मेरे लिए यह गर्व की बात रही कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र और भारत का प्रतिनिधित्व एक वैश्विक मंच पर किया। शासन व्यवस्था, दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा, AI, साइबर सुरक्षा और लोकतांत्रिक नवाचार के विषयों पर गहन ज्ञान प्राप्त हुआ। हार्वर्ड और MIT जैसे संस्थानों का दौरा तथा भारतीय मूल के विशेषज्ञों से संवाद ने हमारी दृष्टि को और व्यापक किया।
मैं NLC भारत और इसके प्रेरणास्रोत डॉ. राहुल कराड का हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिनकी दूरदर्शिता और पहल के चलते हम सभी को यह ऐतिहासिक अवसर प्राप्त हुआ। देश के जनप्रतिनिधियों को सशक्त बनाने की दिशा में उनका योगदान अत्यंत सराहनीय है।
यह पहल डॉ. राहुल कराड, संस्थापक – NLC भारत, की गैर-राजनीतिक, समावेशी और भविष्यवादी नेतृत्व शैली का प्रत्यक्ष उदाहरण है, जो भारतीय लोकतंत्र को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।
इस सम्मेलन में हरियाणा के अन्य विधायक अशोक अरोड़ा , अकरम खान, बीबी बत्रा, इंदु राज नरवाल, हरिंदर सिंह, आदित्य देवीलाल, बलराम दांगी, आदित्य सुरजेवाला, निखिल मदान, अनिल यादव भी मौजूद रहे।