विजय दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिकों ने निकाली रैली
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज पलवल में हुड्डा चौक से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में स्थित शहीद स्मारक तक पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा रैली निकाली गई। इस अवसर पर शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
पूर्व कैप्टन बीएस पोसवाल ने बताया कि 16 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल नियाजी के कुल 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. आज के दिन को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। शहीदों के सम्मान में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दिन भारत के वीरों ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। इसी ऐतिहासिक जीत का जश्र मनाने को लेकर यह रैली निकाली गई है। रैली के माध्यम से लोगों को देश भक्ति के बारे में बताया गया है। युवाओं को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए।