विकास कार्यों की जांच के लिए लगाई सीएम विंडो
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | खंड की ग्राम पंचायत लखनाका की महिला सरपंच रमन्ना को उपायुक्त नेहा सिंह ने जांच के दौरान फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर 12 दिसंबर को पुनः सरपंच पद से हटाकर बहुमत वाले पंच को पंचायत का रिकार्ड जमा कराने के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक हथीन एवं खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हथीन को पत्र लिखा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच ने पंचायत का रिकार्ड ग्राम सचिव को जमा करा दिया है।
वहीं दूसरी तरफ अब हटाई गई सरपंच के कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत लखनाका में विकास कार्यों के लिए आई धनराशि द्वारा कराए विकास कार्यों में बरती गई कथित अनियमित्ताओं के संदर्भ में गांव लखनाका निवासी इसाक खान ने सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री से हथीन खंड को छोड़कर किसी भी दूसरे खंड के उच्च अधिकारी द्वारा निष्पक्ष रूप से कराने की मांग की है। शिकायत कर्ता इसाक खान का आरोप है कि हटाई गई सरपंच ने सचिव के साथ मिलीभगत करके सरकारी धन का दुरूपयोग किया है। जो विकास कार्य दिखाए गए हैं वास्तव में वो किए ही नहीं हैं।