विकसित भारत संकल्प यात्रा  शिविर में बिना काम मायूस हो कर लोटे लोग

0

प्रशासन की लचर व्यवस्था से पूरी तरह अवस्थित  रहा कैम्प


city24news@संजय राघव
सोहना | केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ देने के लिहाज से विकसित भारत संकल्प यात्रा का सोहना के बायपास पर शिविर लगाया गया, लेकिन यह फ्लॉप शो ही नजर आया। वजह, यहां लोगों के काम नहीं हो सके। खास बात यह है कि योजनाओं के लाभ की बात तो दूर यहां आधार कार्ड तक अपडेट नहीं हो सके। प्रॉपर्टी आईडी के काम के लिए यहां पर नेट की समस्या भी नजर आई लोगों को निराश होकर अपने घर जाना पड़ा। वहीं कुछ बुजुर्ग पेंशन के लिए आए तो उनकी पेंशन का भी समाधान नहीं हो पाया हालांकि संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को उम्मीद थी कि उनके कार्य इन कैंपों के जरिए पूरे हो जाएंगे लेकिन अधिकारियों की लाचारी व्यवस्था के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

लोग शिविर में उम्मीद लेकर आए थे कि उनका काम हो जाएगा, लेकिन उन्हें यहां से मायूस ही लौटना पड़ा। शिविर में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से लोग भटकते हुए नजर आए। नगर परिसद ने इसकी जोर-शोर से तैयारियां की थीं और अधिकारी-कर्मचारियों की यहां फौज तैनात की गई थी, लेकिन इसके बाद भी लोगों के काम नहीं हो सके।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य हर उस व्यक्ति तक पहुंचना है जो किसी कारणवश भारत सरकार की योजनाओं से वंचित रह गया है।’’ इसी को लेकर सोहना के बाईपास पर यह कैंप आयोजित किया गया था


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *