विकसित भारत संकल्प यात्रा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
- गांव कांवरका, पिगोड, खेडला, मीसा, मिल्क गनी व छज्जू नगर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
-
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 14 पात्र महिलाओं को भेंट किए निशुल्क गैस चूल्हे, ग्रामीणों को दिलाई आत्मनिर्भर भारत की शपथ
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | केंद्र व प्रदेश की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प जिला पलवल के गांव-गांव जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों को निरंतर लाभ दे रही है। यह रथ यात्रा बुधवार को पलवल खंड के गांव मिल्क गनी व छज्जू नगर तथा बडौली खंड के गांव खेडला व मीसा और होडल खंड के गांव कांवरका व पिंगोड में पहुंची।
गांव मिल्क गनी, छज्जू नगर, खेडला व मीसा में आयोजित कार्यक्रमों में विधायक पलवल दीपक मंगला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसी प्रकार गांव कांवरका में विधायक होडल के प्रतिनिधि राहुल नायर व पिंगोड में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने इस मौके पर उपस्थिति को विकसित व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी दिलाया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही है और प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जो पात्र व्यक्ति अभी तक किसी भी कारणवश योजनाओं के लाभ से वंचित रहा, उन्हें योजनाओं से जोडने का कार्य किया जा रहा है। इन रथ यात्राओं में एक ओर जहां परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बागवानी, बैंक द्वारा ऋण लेने, पैंशन, राशन कार्ड बनाने व त्रुटियों को दूर करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच कर जरूरत अनुसार दवाएं भी दी जा रहीं हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में पधारे मुख्य अतिथियों ने विभागों द्वारा लगाई गईं स्टॉलों तथा नमो दीदी ड्रोन का अवलोकन करने के साथ-साथ उपस्थिति को आत्मनिर्भर व विकसित भारत का संकल्प दिलाया। उन्होंने उत्कृष्टï कार्य करने वाले बच्चों, खिलाडिय़ों, लोकल कलाकारों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की करीब 14 पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस चूल्हे भेंट किए। कार्यक्रम में लोगों ने एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभ संदेश को सुना व देखा।
इस मौके पर पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला, मिल्क गनी के सरपंच नवरत्न, छज्जू नगर की सरपंच जगबीरी, कांवरका के सरपंच मोहित, पिंगोड से सुंदर, सह संयोजक सुनील, खेडला के सरपंच पूरण सिंह, मेघश्याम, हरी बघेल मीसा, गांव मीसा के सरपंच गुड्डïू सहित अनेक गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।