विकसित भारत संकल्प-यात्रा के तहत नूंह विधानसभा के गांव संगेल व बीरसीका में हुए कार्यक्रम

0

पीएम मोदी की गारंटी वैन आमजन के संपूर्ण विकास करने में मील का पत्थर हो रही साबित- जाकिर हुसैन

city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | विधानसभा के गांव संगेल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेशानुसार बृहस्पतिवार को विकसित भारत-संकल्प यात्रा के तहत संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नूंह के एसडीएम अश्विनी कुमार ने की। इस अवसर पर नूंह खंड के बीडीपीओ कुलजीत दहिया भी मौजूद रहे। 

गांव संगेल में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने मुख्य अतिथि जाकिर हुसैन का जोरदार स्वागत किया। जाकिर हुसैन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामवासियों को विकसित भारत बनाने की संकल्प शपथ दिलाई तथा संकल्प यात्रा में लगी सभी विभागों की स्टालों का अवलोकन भी किया। अवलोकन के बाद करीब 12 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को दिए गए लाइव संबोधन को भी सुना गया। 

जाकिर हुसैन ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में भारत ने विश्व स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री की सूची में आते हैं। लगातार देश तरक्की व विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। हुसैन ने कहा कि आज देश में एक ही गारंटी चल रही है वो है मोदी की गारंटी। मोदी ने देश के लोगों से वादा किया था कि किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। इसी कड़ी में आज आमजन की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने पिछले 9 वर्षों में अपने वायदों को पूरा करते हुए हर आमजन का ख्याल रखा है। आज देश का आम जन खुशहाल है। हर आदमी तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही हैं।  पीएम मोदी की गारंटी वैन से देश व प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों की फिक्र हमेशा अपने साथ रखते हैं। उनके विकास व तरक्की के लिए उन्होंने बहुत सी लाभकारी योजनाएं चलाई हैं। उन्हीं योजनाओं को घर-घर व आम जन तक पंहुचाने के लिए उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी विकास व रोजगार के मामले में प्रदेश को नए शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। जितना विकास भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 9 वर्षों में किया है, उतना पिछली सरकारों ने 70 वर्षों में कभी नहीं किया।

इस अवसर पर उन्होंने उज्ज्वला योजना से वंचित गांव की महिलाओं को गैस सिलेंडर के कनेक्शन भी दिए। उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग 2 महीने से भाजपा नेता जाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव-गांव तक केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की जन कल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं को पंहुचाने का काम किया है। जो लोग इन योजनाओं से वंचित रह गए थे उन्हें मौके पर इसका फायदा पंहुचाया गया है। इस अवसर पर ग्राम सचिव सुंदर सिंह, ग्राम सचिव अमानतुल्ला, बिजेंद्र मनरेगा सहायक, स्वच्छ भारत मिशन से प्रेम कुमार, महेंद्रपाल संगठन मंत्री किसान संघ, सुरेंद्र सरपंच संगेल,आदिल सरपंच बीरसिका, केशव पंडित जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, डा. रविंद्र, रतन लाल, डा. महेन्द्र कुमार, सतपाल, संजू, राजेंद्र पूर्व सरपंच संगेल, बुधराम, पूर्व सरपंच हरकेश उजीना, हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड नूंह के जिला अध्यक्ष एवं मेवात के वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्ïटू, पूर्व जिला पार्षद, अमर सिंह छपेड़ा, मद्दीन खान सहित सैंकडों ग्रामवासी व महिलाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *