विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा का हुआ स्वागत
- हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही सरकारःसंतोष यादव
- समाज कल्याण विभाग ने वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन मौके पर बना कर किया लाभान्वित
- स्वास्थ्य व आयुष विभाग ने नागरिकों की जांच कर निशुल्क वितरित की दवाई
cityt24news@सुनील दीक्षित
कनीना | विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा का गांव इसराना कपुरी में ग्रामीणों ने स्वागत किया। यात्रा की मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव थी। जिन्होंने ग्रामीणों को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए शपथ ग्रहण करवाने बाद कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को मकान मरम्मत के डॉ बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना चलाई जा रही है। जिसमें उन सभी वर्गों के परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक है। अलग-अलग किस्तों के जरिए यह राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में डाली जाती है। इस योजना के तहत 66000 से अधिक लाभार्थियों को 370 करोड रुपए की सहायता प्रदान की जा चुकी है। इसी तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को मकान दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 42 लाख परिवारों को मुफ्त राशन मिल रहा है। याऋा के दौरान कपूरी गांव में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अजीत सिंह कलवाड़ी ने मुख्य अतिथि थे। समाज कल्याण विभाग ने कपूरी गांव के महेंद्र सिंह,संतोष देवी वृद्धावस्था व संदीप कुमार की दिव्यांग पेंशन मौके पर बनाकर लाभ दिया। उज्ज्वला योजना के तहत आशा, पूजा, पुष्पा, रितु,व इसराना गांव की मीरा, गीता ,को मौके पर गैस कनेक्शन देकर लाभान्वित किया। पशुपालन विभाग ने गौ संवर्धन स्कीम के तहत नंबरदार राजवीर कपूरी को देसी गाय दूध प्रतियोगिता में 15 हजार रूपए से सम्मानित किया गया। नितिन कुमार का चयन बुनियाद स्कीम के तहत हुआ है। इसराना गांव की मुस्कान डांस व दौड़ में फर्स्ट आने पर व जैवलिन थ्रो में जिला टॉपर निरंजन कुमार को सम्मानित किया गया। अवसर पर मंडल प्रभारी मुन्नीलाल शर्मा, पूर्व चेयरमैन राजकुमार यादव, पंस अध्यक्ष जयप्रकाश, ओमप्रकाश लिशानियां,दिलीप सिंह, खाद्य आपूर्ति अधिकारी ध्यान सिंह ,एसडीओ पवन कुमार, डॉ नेहा यादव ,डॉ अनुराधा आयुष विभाग, अंकित शर्मा,डॉ दीपांशु,डॉ पवन कांगड़ा,राजकुमार बागवानी , शेर सिंह, अभिमन्यु , विकास ,इसराना गांव की सरपंच यशवंती, कपूरी गांव के सरपंच हिम्मत सिंह सहित ग्रामीण हाजिर थे।