विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा बवानिया व मुंडायन पंहुची

0

बवानिया गांव में आयोजित विकसित भारत योजना के तहत जन्म दिन नन्हें बच्चे से केक कटवाते अधिकारी।

  • स्वास्थ्य व आयुष विभाग ने 226 नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाएं दी

city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा मंगलवार को कनीना खंड के गांव बवानिया व मुडायन पंहुची। जहां मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अजय कुमार,एसडीओ कृषि कल्याण विभाग ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। मुंडायन गांव में एसईपीओ कृष्णपाल ने शपथ ग्रहण करवाई। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कैंप में लोगों की जन समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है उसके अनुकुल पूरा उतरना हमारा दायित्व है। पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना हमारा कर्तव्य व फर्ज है। मुंडायन गांव की सावित्री देवी, आशा कुमारी, मनोज देवी, ममता, मनीषा, व बवानिया गांव की मंजू,पिंकी, ममता, राजवंती, 10 महिलाओं को पीएम उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए। महिला बाल विकास विभाग की तरफ से बवानिया गांव की बबीता, रूबी व भारती की गोद भराई रस्म की व मुंडायन गांव की निशा, सुनीता की गोद भराई वह बेटी तनिष्का का जन्मदिन व जीविका बेटी का अन्नप्राशन करवा कर आशीर्वाद दिया। समाज कल्याण विभाग ने तारा देवी की‌ बुढापा पेंशन व चंद्रप्रकाश की दिव्यांग पेंशन बनाकर लाभ दिया। बवानिया गांव में पशुपालन विभाग ने अंतोदय मेले के तहत दो भैंसों का लोन 160000 रुपए पास करके 9ग्रामीणों को लाभ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने 50 लोगों के आयुष्मान भारत कार्ड तथा 17 लोगों के आधार कार्ड नए बनाए गए। कृषि विभाग के डॉ योगेश कुमार ने ड्रोन से पंचायती भूमि के एक एकड़ में नैनो यूरिया का छिड़काव करवा कर ग्रामीणों ें को जानकारी दी । महेश कुमार की टीम ने प्राकृतिक खेती के बारे  में जानकारी दी। बवानिया गांव के संजीव कुमार व मुडायन गांव के सरपंच प्रदीप कुमार ने सभी अधिकारी कर्मचारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ दिशांत,डॉक्टर नाथूराम,डॉ दीपक, डॉ विजेंद्र, ध्यान सिहं एएफएसओ,जेई उत्तम व रवि, दीपक सांगवान, बागवानी विभाग से राजकुमार, सुपरवाइजर मंजू देवी, पुजा व विकास हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *