विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा गांव गागडवास व बचीनी पहुंची

0

गागडवास में विकसित भारत की शपथ दिलाते डॉक्टर अजय कुमार यादव।

city24news@ सुनील दीक्षित

कनीना | विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा मंगलवार को गांव गागडवास व बचीनी पहुंची। इस मौके पर विभिन्न विभागों के कर्मियों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग से एसडीओ अजय कुमार ने बतोर मुख्य अतिथि शिरकत की व गांव गागडवास व बचीनी के नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा संकल्प यात्रा अपने आप में एक अलग पहचान बना रही है जिससे पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। मेरी फसल मेरा ब्योरा, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को‌ लाभ‌ मिल रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 7 महिलाओं को गैस सिलेंडर वितरित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो महिलाओं की गोद भराई की रस्म करवाई गई। पशुपालन विभाग ने 22 लोगों को भेड़ ,बकरी, देसी गाय व भैंस का लोन देकर लाभान्वित किया। स्वास्थ्य विभाग ने 294 लोगों के स्वास्थ की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी। आयुष विभाग ने 112 लोगों को आयुर्वेदिक दवा देकर लाभान्वित किया। इस अवसर पर एसईपीओ कृष्णपाल, सरपंच अजय कुमार, सरपंच संजिता देवी,मास्टर बाबूलाल, सभा चंद्र, डॉक्टर नेहा यादव,डॉक्टर नथूराम, सुपरवाइजर मंजू देवी, डॉक्टर दीपांशु व मत्स्य विभाग से सतीश के अलावा अन्य विभागों से अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *