वाईएमसीए विश्वविद्यालय में रही ‘दीपोत्सव’ की धूम

0

जमकर झूमे छात्र, दिखा कला का संगम
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। जेसी बोस विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए में दीपावली के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक उत्सव ‘दीपोत्सव’ का आयोजन किया गया। जहां छात्रों की उर्जा, रचनात्मकता व भारतीय संस्कृति की विविधता का शानदार प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से हुई। जिसके बाद विश्वविद्यालय के विभिन्न सांस्कृतिक क्लबों ने एक के बाद एक आकर्षक व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिससे पूरा विश्वविद्यालय झूम उठा।

उत्सव ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया। बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को भी जीवंत कर दिया। वहीं, हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों ने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया। कार्यक्रम संयोजक सत्युग बावा, मुकुंद भारद्वाज, भानू चौधरी व अंकित यादव ने विश्वविद्यालय प्रशासन का विशेष रुप से आभार जताया।

संपर्क
9625964411

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *