वर्ष 2010 के सड़क दुर्घटना मामले में अदालत से फरार चल रहे आरोपी को किया
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जिला पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ अंशु सिंगला कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा PO एवं बेल जंपर की धरपकड़ के बारे में अभियान चलाया हुआ है । इसी अभियान के तहत गदपुरी थाना पुलिस ने वर्ष 2010 के सड़क दुर्घटना मामले में जमानत के बाद आरोपी निर्धारित तारीखों पर ना पहुंच कर अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी करार दिया गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।थाना गदपुरी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया की थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम गश्त पर थी और उसी समय टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गांव बिसंबरा जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक जो मुकदमा नम्बर 183/2010 धारा 279 304 ए आईपीसी में माननीय अदालत से जमानत उपरांत गेर हाजिर होने के कारण PO घोषित हो गया है जो सवारी के इंतजार में सोफ्ता मोड खड़ा हुआ है। सूचना पर टीम ने तुरंत दबिश देकर युवक को काबू किया। अदालत के आदेशो की अवहेलना करने पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 ए के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया जहां अदालत में आरोपी को कारागार के आदेश दिए।