वर्षों से टूटी रेनीवैल पाइप लाइन की जगह नए पाइप लगाने का काम शुरू
ग्रामीणों ने कराया कार्य का आरंभ
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | बहादरपुर गांव में रेनीवैल परियोजना के टूटे पाइपों को बदलने के लिए सोमवार से कार्य शुरू हो गया। गांव वासी पिछले कई सालों से इस समस्या से जूझ रहे थे। टूटे पाइपों की वजह से जहां गांव में पानी भर जाता था, वहीं खेत भी जलमग्न हो जाते थे।
पुरानी पाइप लाइन के स्थान पर नई लाइन बिछाने के काम का आरंभ गांव के सरपंच रविंद्र सिंह बांकुरा व संदीप बहादुरपुर ने नारियल फोडकर किया। ग्रामीणों ने बताया कि यमुना नदी के किनारे से बल्लभगढ़ शहर को रैनीवैल योजना के तहत पानी की सप्लाई की जाती है। यह लाइन रायपुर, अलीपुर, बहादरपुर, कौराली व बुखारपुर से होते हुए बल्लभगढ़ पहुंचती है। बहादरपुर गांव से कौराली तक पाइप लाइन लीकेज हो चुकी थी। जिस वजह से गांव के रोड पर पानी भर जाता था। जिस पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को अपनी समस्या से अवगत कराया। मंत्री ने लोगों की बात सुनकर तत्काल संबंधित विभाग को आदेश दिए कि यहां पर नई लाइन डाली जाए। जिसके बाद करीब सवा करोड रुपये की लागत से गांव में नई लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान सरपंच रविंद्र सिंह ने पिछले एक साल में हुए कार्य लोगों को ग्राम सभा के माध्यम से अवगत कराया। स्कूल में पांच लाख रुपये की लागत से बने ट्रैक