वर्षों बाद रसूलपुर ओवरब्रिज से दुपहिया वाहनों का आवागमन हुआ शुरू
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | रसूलपुर ओवर ब्रिज पर बाइक सवारों का आवागमन शुरू हो गया। चौपहिया वाहनों का यातायात महीने के आखिरी सप्ताह तक शुरू हो जाएगा। ओवरब्रिज की फिनिशिंग, कटों का भरना और सडक़ पर तारकौल की काली पट्टी बिछाने के साथ-साथ साइडों में खाली जगहों को भरना बकाया। निर्माण कार्य तेज स्पीड में चल रहा है । करीब पांच साल बाद रसूलपुर ओवर ब्रिज पर सफर करने का सपना पूरा होने लगा है। साल 2018 के अक्टूबर माह में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नारियल तोड़ कर रसूलपुर रेलवे फाटक पर पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया था। पुल निर्माण की समय सीमा 18 महीने रखी गई थी। साल 2022 के फरवरी माह में पुल निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों ने 16 दिन तक धरना भी दिया था। इस दौरान पुल बना रहे ठेकेदार पर करीब 46 लाख रुपये का जुर्माना भी किया गया था। पुल निर्माण की लगातार समय सीमा बढाई जा रही थी। कभी कोरोना तो कभी पाल्यूशन और कभी पेमेंट नहीं मिलने कारण बताए जाते रहे।।रसूलपुर ओवर ब्रिज से करीब 40 गांवों की दो लाख आबादी को यातायात सुगम हो गया है। शहर में रेलवे लाइन पार का इलाका के साथ-साथ छज्जूनगर, रसूलपुर, बडौली, कुशक, भवाना, टप्पा, बिल्लौचपुर, बाता, बेला, खेडला, नन्दावाला, लोहागढ़ सहित अनेक गांवों को फायदा होगा। लोगों को पलवल आने के लिए चक्कर नहीं लगाना होगा। वहीं रेलवे लाइन के आसपास बसने वालों को भी फायदा होगा। प्रशासन का कहना है कि ओवरब्रिज का कार्य तेज स्पीड में जारी है और करीब 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। फिनिशिंग, लेवलिंग, तारकौल की पट्टी लगाना और गार्डरों के बीच की खाली जगह को भरना बकाया है। यह काम इस महीने के आखिरी सप्ताह में पुरा हो जाएगा और लोगों का आवागमन शुरू हो जाएगा।