वकील पर हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल की कैंप थाना पुलिस ने न्यू कालोनी में कार सवार वकील के साथ मारपीट कर पैर में गोली मारने व गाड़ी में तोड़फोड़ करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि गहनता से पूछताछ के लिए आरोपी को अब अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। जिससे कि उसके फरार चल रहे साथियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सका। कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि न्यू कॉलोनी निवासी अधिवक्ता अंकित चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि बीती तीन दिसंबर को रात के करीब आठ बजे वह निजी काम से बाहर गया था, जैसे ही वह घर वापस लौटा। तो आरोपी स्कॉर्पियो कार से पीछा करते-करते उसके घर पहुंच गए। आधा दर्जन युवकों ने अपने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था और हाथों में डंडे व हथियार लिए हुए थे। आरोपी मिलन के चेहरे पर कोई कपड़ा नहीं था। आरोपियों ने गाड़ी से उतराकर उस पर हमला कर दिया। उसकी गाड़ी को भी तोड़ दिया। इसके पश्चात आरोपी मिलन ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर गोली चलाई दी, यह गोली उसके पैर में जा लगी। शोर सुनकर उसके परीजन बाहर आए। तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। जाते-जाते यह धमकी देकर गए कि यदि गाड़ी वापस मांगी तो जान से खत्म कर देंगे। आरोपी जाते-जाते उसकी गाड़ी में रखा पर्स भी लूट कर ले गए, पर्स में करीब चार हजार रुपए थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कशिश रावत, ललित सिरोही, मिलन सोलंकी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज खजुरका मोड़ से पलवल निवासी मिलन सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि क्रिकेट मैच में जितने और हारने को लेकर यह विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि गहनता से पूछताछ के लिए आरोपी को अब अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। जिससे कि उसके फरार चल रहे साथियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सका और वारदात में प्रयोग किए गए हथियारों को भी बरामद किया जा सके