वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामुदायिक केंद्र बाल भवन नूंह में आयोजित हुआ उत्सव
– राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा रहे मुख्य अतिथि
-एक राष्ट्रीय मंत्र है वंदे मातरम गीत : रामचंद्र जांगड़ा
– वंदे मातरम गीत ने दी आज़ादी के आंदोलन में करोड़ों भारतीयों को जोश और प्रेरणा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि आज पूरे देश में एक पर्व का माहौल है, एक त्यौहार जैसा वातावरण है। यह वही गीत है — “वंदे मातरम” — जिसे हमारे अमर योद्धा, चिंतक और दार्शनिक बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने अपने अमर उपन्यास आनंद मठ में 150 वर्ष पहले लिखा था। आज उस प्रेरक गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में उत्सव मनाया जा रहा है।
सामुदायिक केंद्र, बाल भवन नूंह में आयोजित इस स्मरण उत्सव में बोलते हुए सांसद जांगड़ा ने कहा कि “वंदे मातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय मंत्र है जिसने आज़ादी के आंदोलन में करोड़ों भारतीयों को जोश और प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इस गीत को गुनगुनाते हुए हजारों शहीदों ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए, जिससे आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं।
सांसद ने कहा कि इस गीत की एक-एक पंक्ति प्रेरक और उद्बोधक है। यह गीत सभी भारतीयों को जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर एकजुटता का संदेश देता है। हर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई को इस गीत की भावना को आत्मसात कर राष्ट्रनिर्माण में योगदान देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देशभर में इस गीत के 150 वर्ष पूरे होने का पर्व मनाया जा रहा है। हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि ‘वंदे मातरम’ की भावना को अपने जीवन में उतारते हुए 2047 तक भारत को दुनिया का सिरमौर देश बनाएं , जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज़न है।
सांसद जांगड़ा ने हरियाणा और विशेष रूप से नूंह जिले के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “मां भारती के सपूत के रूप में हम सब इस गीत के अर्थ और संदेश को समझें, और उसी के अनुरूप अपने आचरण में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को सशक्त करें।”
वंदे मातरम” की धुन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और समूहगान से सामुदायिक केंद्र बाल भवन नूंह का वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
इस अवसर पर पूर्व खेल मंत्री कंवर संजय सिंह, जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद, उपायुक्त अखिल पिलानी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल दहिया, उप- जिला शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक, आईटीआई प्रिंसिपल सुधीर सहरावत, गेटी फिरोजपुर नमक के प्रिंसिपल संजय कुमार ,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, दिनेश नागपाल, वीरपाल कालियाका, हेमराज शर्मा, रमेश मानुवास सहित शिक्षक, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन, और प्रशासनिक अधिकारी अधिकारी मौजूद रहे।
