लोगों की आस्था का प्रतीक बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा सुहागपुर माहौल में संपन्न हो इसके लिए उठाए गए हैं विभिन्न कदम : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
City24news/अनिल मोहनिया
– बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर 14 जुलाई को जिला नूंह में सरकारी व निजी स्कूलों में रहेगा अवकाश
– बृज मंडल यात्रा के सफल आयोजन के उद्देश्य से कंट्रोल रूम स्थापित
– बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान पेट्रोल-डीज़ल की खुले रूप में बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध।
– सुरक्षा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त।
– यात्रा संबंधी जानकारी के लिए लघु।
नूंह | सचिवालय, नूंह की द्वितीय मंजिल पर स्थित हरसेक लैब में बनाया गया है कंट्रोल रूम ।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा के आयोजन के संबंध में जानकारी दी कि जिला प्रशासन ने यात्रा की आयोजन समिति, जिला स्तरीय पीस कमेटी, व्यापर मंडल एसोसिएशन व गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर सभी स्थितियों व तैयारियों के संबंध में सभी को जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।
उन्होंने बताया कि आगामी 14 जुलाई को बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर, यात्रा के सुचारू संचालन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला नूंह के कई मार्गों पर यातायात में बड़े बदलाव लागू होने का अनुमान है। इन बदलावों के कारण, स्कूल जाने वाले बच्चों को अपने-अपने स्कूलों से आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, एहतियात के तौर पर और छात्रों की सुरक्षा एवं सुविधा के हित में जिला नूंह के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 14 जुलाई (सोमवार) के दिन अवकाश रहेगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेशों की पालना के निर्देश दिए।
राजस्थान के अलवर, गुरुग्राम, दिल्ली, तावड़ू व होडल की ओर से आने वाले भारी वाहनों के लिए 14 जुलाई को रूट डायवर्ट कर दिया गया है। जिला के 14 थानों में एक-एक ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट, तीनों मंदिरों में दो-दो ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट, यात्रा के साथ तीन ड्ïयूटी मजिस्टे्रट, सभी टोल नाकों पर ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट तथा रिजर्व में भी पांच ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत ड्रोन, माइक्रो लाइट, एयरक्राफ्ट, ग्लाइडर, पावर ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पतंगबाजी, चीनी माइक्रो लाइटें तथा पटाखों व आतिशबाजी के उपयोग पर 13 व 14 जुलाई के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल यूनिट की तैनाती करने, जनस्वास्थ्य विभाग को पानी के टैंकर आदि उपलब्ध करवाने, फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को विभिन्न पर तैनात करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई व बारिश होने की स्थिति में जमा पानी की निकासी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तीनों मंदिरों के आसपास पार्किंग के स्थानों को भी चिन्हित किया गया है। यातायात नियंत्रण व सुरक्षा की दृष्टिï से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जिले की संपूर्ण सीमा में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान पेट्रोल-डीज़ल की खुले रूप में बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं ।
जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि आगामी 14 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली “बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा” को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत यह आदेश जारी किया है।
इस आदेश के अनुसार, 12 जुलाई 2025 की प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर खुले रूप में (बोतलों या किसी अन्य कंटेनर में) पेट्रोल या डीज़ल की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि बृज मण्डल जलाभिषेक शोभा यात्रा के सफल आयोजन के उद्देश्य से लघु सचिवालय, नूंह की द्वितीय मंजिल पर स्थित हरसेक लैब में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जोकि 14 जुलाई को रात्रि 9 बजे तक संचालित होगा।
उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए इस कंट्रोल रूम में विभिन्न कर्मचारी की ड्यूटी निर्धारित की गई है। इस कंट्रोल रूम का नंबर 01267-299625 तथा व्हाट्सएप नंबर 90503-17480 तथा ईमेल पता- ea-nuh.rev@hry.gov.in रहेगा। इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति बृजमंडल की यात्रा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दे सकता है। यह कंट्रोल रूम यात्रा के सफल आयोजन के मद्देनजर श्रृद्धालुओं, स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग के उद्देश्य से जारी किया गया है।