लाइफ स्किल फन कैंप का आयोजन
city24news@रोबिन माथुर
हथीन उपमंडल के ऐतिहासिक गांव बहीन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के तहत चल रहे लाइफ स्किल फन कैंप के तीसरे दिन डाक्टर मुकेश कुमारी ने आत्म विश्वास, व्यक्तित्व जागरूकता आदि स्किल सिखाए। वहीं सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक यतेंद्र शेखावत ने आनलाइन ठगी, बचत योजनाएं और बैंक से लेन देन व बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त सविता देवी ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाने की विधि बताई। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को प्रभावी वार्तालाप करने स्टेप बताए गए। कैंप प्रभारी जागतराज ने बताया कि जो कोशल छात्राएं सीख रही हैं,अंतिम पांचवें दिन प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया जाएगा। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान मंगल सिंह, भगत सिंह, सर्वजीत सतवीर, सुरेंद्र सिंह, शेर सिंह, जवाहर सिंह रावत, मुकेश कुमार, लवकुश रावत पहाड़ी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।