रोड सेफ्टी को लेकर स्टेट हाइवे पर सपफेद पट्टी लगाने का कार्य शुरू
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | सर्दी के बढते प्रकोप एवं सफेद धुंध व कोहरे की चादर के दृष्टिगत सडक हादसों में कमी लाने के मकसद से जिला प्रशासन ने उन सडकों की सुध लेनी शुरू कर दी है जिन पर सफेद या पीली पट्टी नहीं थी। सडक बनते ही असमतल पैचवर्क लगाने सहित अनियमितताओं का शिकार रहे महेंद्रगढ-कनीना स्टेट हाईवे नम्बर 24 पर सोमवार से सफेद पट्टी लगाने का कार्य शुरू किया गया है। जिसे उन्हाणी तक पूरा कर लिया गया है। हाल ही में आयोजित की गई रोड सेफ्टी की बैठक में जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों को इस बारे से दिशा-निर्देश जारी किए थे। इस मार्ग पर उन्हाणी के समीप रामपुरी डिस्टीब्यूटरी का साईफन लीकेज होने से क्षतिग्रस्त सडक को लंबे समय बाद भी ठीक नहीं किया जा सका है जिससे सडक हादसों का अंदेशा लगातार बना हुआ है। मुख्य सडक मार्ग से गुढा-रसूलपुर रोड तक सडक टूटने लगी है वहीं गुढा-चेलावास सम्पर्क सडक मार्ग खंडित हो चुका है। जहां सडक हादसों को बढावा मिल रहा है। बहरहाल सडक पर सफेद पट्टी लगाने से वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।