रोटरी क्लब आफ यूनिटी का गठन: पारस चौधरी बने प्रधान, पंकज गर्ग उप प्रधान
city24news@ अशोक कुमार कौशिक
नारनौल। शहर में सामाजिक कार्यों का अब ओर दायरा बढ़ेगा। नारनौल शहर में अब रोटरी इंटरनेशनल ने रोटरी क्लब आफ नारनौल यूनिटी का गठन किया है। गठन के बाद इस क्लब का पहला प्रधान बनने का अवसर पारस चौधरी को मिला है। वहीं सीए पंकज गर्ग को इस क्लब का उपप्रधान बनाया गया है।
रोटरी इंटरनेशनल से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन जितेंद्र गुप्ता ने पुराने कार्यकाल व उनके रोटरी एलिट अवार्ड को देखते हुए रोटेरियन पारस चौधरी को रोटरी क्लब आफ यूनिटी के प्रधान पद की जिम्मेदारी दी गई। आपको यह भी बताते चले कि पारस चौधरी के कार्यकाल में रोटरी क्लब आफ नारनौल सिटी ने सामाजिक व जनहित से जुड़े अनेक कार्य किए थे। इनमें रोटरी रसोई, मोक्ष वाहन, डायलिसिस सेंटर, हेल्थ कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप जैसे सामाजिक कार्य किए थे। उनके इन्हीं कार्यों को देखते हुए रोटरी इंटरनेशनल ने साल 2022-23 में रोटरी-एलिट अवार्ड से नवाजा था। अब नई जिम्मेवारी के तौर पर पारस चौधरी को रोटरी क्लब आफ नारनौल यूनिटी का प्रधान बनाया गया है। उनके अलावा सीए पंकज गर्ग को उपप्रधान, आदेश अग्रवाल को सचिव, यश गोयल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है। इनके अलावा विपिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हन्नी गुप्ता, निखिल फौजदार, पंकज जांगिड़, राहुल चौधरी, संजय अग्रवाल, विभोर गुप्ता, योगेश बंसल, दीपक सर्राफ, आशू अग्रवाल, साहिल जिंदल व पंकज अग्रवाल सहयोगी होंगे। इस संबंध में नवनियुक्ति प्रधान पारस चौधरी ने बताया कि अभी इस नवगठित यूनिटी का विस्तार करने की रूपरेखा ओर तैयार की जा रही है। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जितेंद्र गुप्ता, रविंद्र गुगनानी व महेश तिरखा का आभार व्यक्त करते हुए क्लब द्वारा किए जाने वाले जनहित कार्यों में अपना अधिक योगदान देकर क्लब को ओर अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया है।