रैपिड एक्शन फोर्स और नूंह पुलिस की टीमों का परिचित अभ्यास लगातार दूसरे दिन भी जारी, कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर ।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | वीरवार को नूंह जिला में रैपिड एक्शन फोर्स की 194 बटालियन की एक प्लाटून ने परिचित अभ्यास को लगातार दूसरे दिन भी जारी रखा । यह अभ्यास 28 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा । अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से आई इस प्लाटून का नेतृत्व सहायक कमांडेंट प्रेमचंद यादव कर रहे हैं । कमांडेंट किशोर कुमार के निर्देशन में यह अभ्यास क्षेत्र की संवेदनशीलता को समझने और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है ।
RAF प्लाटून ने दूसरे दिन थाना नगीना, सदर झिरका और थाना पुन्हाना के प्रभारियों सचिन कुमार, सुभाषचंद तथा ओमवीर सिंह से मुलाकात की । इन थाना क्षेत्रों के विभिन्न गांवों का दौरा कर पूर्व घटनाओं तथा संवेदनशीलता के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र की गई । बडकली चौक और अलीपुर, तिगरा, रनियाला, चित्तौड़ा, महू, तिगांव, चांदड़ाका, जैतलाका, बड़ेड इत्यादि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला जबकि तीनों थानों के क्षेत्रों में मोबाइल पैट्रोलिंग की गई ।
प्लाटून ने इन क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों से भेंट इलाके की स्थिति पर चर्चा की । सहायक कमांडेंट प्रेमचंद यादव ने बताया कि इस परिचित अभ्यास का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक तथा संवेदनशील परिस्थितियों से अच्छी तरह परिचित होना, नागरिकों तथा प्रशासन के साथ मजबूत तालमेल स्थापित करना तथा आमजन में विश्वास बनाए रखना है । उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में किसी आपात स्थिति में आरएएफ की टीम तेजी से तैनात होकर स्थिति को नियंत्रित कर सकेगी । साथ ही गलत अफवाहों तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने का संदेश भी दिया गया । अभ्यास के दौरान निरीक्षक महिपाल यादव, कल्याण निरीक्षक चंद्रभान, निरीक्षक रामेश्वर सहित 194 आरएएफ बटालियन और हरियाणा पुलिस के जवान मौजूद रहे ।
